मप्र: रीवा की अवनी ने जापान में फाइटर प्लेन उड़ाकर रचा शानदार इतिहास

0
186
मप्र: रीवा की अवनी ने जापान में फाइटर प्लेन उड़ाकर रचा शानदार इतिहास
मप्र: रीवा की अवनी ने जापान में फाइटर प्लेन उड़ाकर रचा शानदार इतिहास

मध्य प्रदेश के लिए बड़े गौरव की बात है कि इस प्रदेश के रीवा की रहने वाली अवनी चतुर्वेदी ने एक शानदार इतिहास रच दिया है। मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अवनी चतुर्वेदी, भारतीय वायु सेना में पहली महिला फाइटर पायलट बनने के बाद, अब विदेश में होने वाले युद्धाभ्यास में हिस्सा लेने वाली भारत की पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं। मीडिया की खबर के अनुसार, स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी ने भारत और जापान के बीच हयाकुरी एयर बेस पर हो रहे युद्धाभ्यास वीर गार्जियन 2023 में सुखोई फाइटर प्लेन उड़ाया। भारतीय वायुसेना में उन्हें जून 2016 में अपनी लड़ाकू स्कवाड्रन में शामिल किया था और बाद में 2018 में वो मिग 21 फाइटर प्लेन उड़ाने वाली महिला फाइटर पायलटों में शामिल रहीं। जानकारी के अनुसार अवनी फिलहाल सुखोई 30 एमकेआई फाइटर प्लेन उड़ाती हैं। भारतीय वायुसेना ने अवनि चतुर्वेदी को जून 2016 में अपनी लड़ाकू स्कवाड्रन में शामिल किया था। अवनी फिलहाल सुखोई 30 एमकेआई फाइटर प्लेन उड़ाती हैं। स्कूल की शिक्षा के बाद अवनि ने राजस्थान की वनस्थली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और इसके बाद वे भारतीय वायु सेना में चुनी गईं। अवनि चतुर्वेदी की ट्रेनिंग हैदराबाद एयरफोर्स एकेडमी में हुई है। अवनी चतुर्वेदी को घर में प्यार से बुलबुल नाम से बुलाते हैं। मीडिया की माने तो अवनि का परिवार सतना जिले के कोथिकंचन गांव का रहने वाला है, बाद में इनका परिवार रीवा आकर बस गया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here