कटनी जिले में लोकायुक्त की टीम ने कृषि विस्तारक अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मीडिया की माने तो, अधिकारी ने खाद-बीज की दुकान के लिए लाइसेंस देने के नाम पर 6000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। जबलपुर लोकायुक्त की टीम के अनुसार खाद बीज की दुकान के लिए पुष्पेंद्र सिंह कृषि विभाग के चक्कर काट रहे थे, लेकिन कृषि विस्तारक अधिकारी पंचम गांठे के द्वारा उनसे 6000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। कटनी जिले में लोकायुक्त की टीम ने रिश्वतखोर अधिकारी को 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने बड़वारा में पदस्थ कृषि विस्तार अधिकारी को 5000 की रिश्वत लेते तिलक कॉलेज रोड से रंगे हाथ पकड़ा है। खाद बीज का लाइसेंस बनवाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी लोकायुक्त की टीम कृषि विस्तार अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ने के बाद बिजली विभाग के रेस्ट हाउस लेकर गई है जहां आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। राघवेंद्र पिता कुशल सिंह निवासी रोहनिया बड़वारा के बड़े भाई पुष्पराज सिंह ने खाद बीज विक्रय करने की दुकान खोलने के लिए उप लोक सेवा केंद्र विलायत कला से 25 मई को ऑनलाइन आवेदन किया गया था। राघवेंद्र ने संबंधित कृषि विकास अधिकारी पंचम गाठे से मिलने पर लाइसेंस से संबंधित समस्त दस्तावेज तैयार करने व लाइसेंस दिलाने के एवज में 6000 की रिश्वत की मांग की थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें