मप्र : लोकायुक्त ने फूड इंस्पेक्टर को 30 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

0
209

मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी तो अब आम बात हो गई है। प्रदेश में कुछ जगहों पर अभी भी भ्रष्टाचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कटनी में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त ने फूड इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ संतोष नन्दनबार को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। यह कार्रवाई जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने की है। आरोपी फूड इंस्पेक्टर ने स्व सहायता समूह बड़ागांव को राशन दुकान आवंटन करने के लिए रिश्वत की मांग की थी, लेकिन समूह के राजकुमार बर्मन ने रिश्वतखोर को मजा चखाने के लिए इसकी शिकायत लोकायुक्त में कर दी, जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत का वेरिफिकेशन करवाया।

मीडिया सूत्रों की माने तो, कटनी में एक के बाद एक रिश्वतखोर पकड़े जा रहे हैं। खाद्य विभाग का भी नाम अब इस फेहरिस्त में जुड़ गया है। लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने रिश्वतखोर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संतोष नंदनवार को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। संतोष नंदनवार ने पचास हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी और मोल-भाव के बाद 30 हजार रुपये की रिश्वत पर बात तय हुई थी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here