भोपाल: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश वन विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। 32 आईएफएस अफसरों का तबादला हुआ है। कई अफसरों की जिम्मेदारी में भी बदलाव हुआ है। इसे लेकर वन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
आदेश के मुताबिक, प्रधान मुख्य संरक्षक ओपी चौधरी को प्रधान मुख्य वन संरक्षण एवं वन बाल प्रमुख कार्यालय से प्रधान मुख्य वन संरक्षण कार्य योजना एवं वन भू अभिलेख वन मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक मनोज कुमार अग्रवाल से प्रतिनियुक्ति वापस लेते हुए अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्य आयोजना एवं वन भू अभिलेख का पदभार सौंपा गया
दूसरी ओर मुख्य वन संरक्षण अपर प्रधान और क्षेत्र संचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम लोक कृष्णमूर्ति को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षण (वन्य प्राणी) कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षण एवं वन बाल प्रमुख भोपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
राखी नंदा वन संरक्षक सामाजिक वानिकी वृत्त भोपाल को वन संरक्षण एवं क्षेत्र संचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम की जिम्मेदारी सौंपी गई। संजीव झा वन संरक्षक छतरपुर वृत्त को वन संरक्षक मध्य प्रदेश राज्य लघु वनोपज संघ भोपाल की जिम्मेदारी दी गई है। छतरपुर वन संरक्षक अजय कुमार कार्य योजना को वन संरक्षक शहडोल वृत्त की जिम्मेदारी मिली है।
News & Image Source: khabarmasala
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें