मप्र: वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, VHP एवं हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी आज भारत सरकार के उपक्रम Wapcos पहुँचे

0
245

भोपाल: आज मंगलवार को Wapcos के प्रादेशिक कार्यालय चार इमली (मन्निपुरम) में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जीवन एस रजक, प्रान्त प्रशासनिक संपर्क प्रमुख मालवा प्रान्त एवं पन्ना प्रमुख मंदसौर संतोष शर्मा, हिन्दू जागरण मंच के मध्य भारत सूचना संग्रह आयाम प्रमुख के के तिवारी, समाज सेवी एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता रोशन पांडे पहुँचे जहाँ Wapcos के मध्य क्षेत्र (Central Region) के कार्यालय में Cheif Advisor जी एस तिवारी ने इस सभी अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर इनका स्वागत किया और उन्होंने Sr. Er. कपिल अग्रवाल एवं अवनीश मिश्रा के साथ सभी उपस्थित अतिथियों को Wapcos द्वारा पूरे प्रदेश में की जा रही परियोजनाओं की जानकारी दी।

वरिष्ठ अधिकारियों एवं आगंतुक नेताओं द्वारा केंद्र सरकार के उपक्रम Wapcos के मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में किए कार्य की प्रशंसा एवं सराहना की गयी। बैठक के दौरान सभी अधिकारियों एवं अतिथियों ने Wapcos की कार्यशैली और कार्यरत परियोजनाओं में इसकी समर्पित भागीदारी को देखते हुए अपने स्तर पर शासन एवं प्रशासन से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया। इस बैठक के दौरान Wapcos के संदीप लोधी, नीलांशा, वैभवी, देवीदास, किशोर, देवेंद्र, प्रशांत, गुंजन, प्रतिभा, पंकज, वीरेंद्र, कंताली, मनमोहन एवं सोना सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक के अंत में Er. लोकेश मिश्रा के द्वारा अभिवादन सन्देश दिया गया।

 

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here