मप्र: विंध्य के पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और पूर्व मेयर सहित कई नेता भाजपा में हुए शामिल

0
49

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को विंध्य क्षेत्र में अपनी ताकत और बढ़ाने का अवसर मिला है। इस इलाके के पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और पूर्व महापौर सहित बड़ी तादाद में कांग्रेस व बसपा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस व बसपा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

जानकारी के अनुसार, भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री श्री देवदत्त सोनी व श्री हाकमसिंह लोधी,पूर्व सांसद श्री देवराज सिंह, पूर्व विधायक श्री यादवेंद्र सिंह, पूर्व महापौर श्रीमती रेणु शाह व श्री पुष्कर सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बबीता साकेत, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष श्री सुधीर सिंह तोमर, श्री धर्मेंद्र सिंह देउरा, बसपा नेता श्री बी. डी. पाण्डेय, श्री रावेन्द्र सिंह पटवारी, श्री राममनोहर तिवारी, सेवा निवृत्त आईजी श्री राजेश पटारिया, कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव श्री विनय दुबे, पूर्व कांग्रेस प्रदेश महासचिव श्री विकास यादव विक्की, आईटी सेल मीडिया प्रभारी श्री पीयुष दुबे समेत सतना, रीवा, सांवेर, शहडोल, अनुपपूर एवं जबलपुर के कांग्रेस व बसपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here