मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में स्थित एक पेस्टिसाइड फैक्ट्री में बुधवार सुबह आग लग गई। मीडिया सूत्रों के अनुसार, फैक्ट्री परिसर में मौजूद रासायनिक पदार्थों के चलते आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित इस पेस्टिसाइड फैक्ट्री में आज सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल हो गई। फैक्ट्री परिसर में कई ड्रमों में रासायनिक पदार्थ रखे थे, जिससे आग तेजी से फैली।
आग बुझाने के अभियान के साथ-साथ फैक्ट्री की चाहरदीवारी को तोड़कर रसायनों के ड्रमों को हटाया गया ताकि आग वहां तक न फैल जाये। आग लगने के बाद इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं। पानी के टैंकरों की भी मदद ली जा रही है। विदिशा के अलावा सांची, गंजबासौदा और रायसेन की दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं।
#WATCH मध्य प्रदेश: विदिशा में पीतल मिल चौराहे पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/EMtrLk6Hge
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें