मप्र : विदिशा में बड़ा सड़क हादसा, भाजपा विधायक समेत 5 लोग घायल, 1 की मौत

0
224

विदिशा : विदिशा जिले में कार और एक ट्रक की टक्कर में भाजपा विधायक लीना जैन और चार अन्य व्यक्ति घायल हो गए हैं जबकि विधायक के एक रिश्तेदार की मौत हो गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय द्वारा बताया गया कि उक्त हादसा बुधवार रात करीब 10 से 11 बजे के बीच बगरोद चौराहे के पास हुआ। मीडिया की माने तो, सड़क पर एक गाय को बचाने के चक्कर में कार ट्रक से टकरा गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वैभव जैन ने कहा कि घायलों को विदिशा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां कार में सवार प्रेम बाई की इलाज के दौरान मौत हो गई।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के आधार पर, गंजबासौदा से बीजेपी विधायक लीना जैन की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसे में विधायक समेत 5 लोगों को मामूली चोटें आई हैं जबकि उनकी सास प्रेम बाई गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए विदिशा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम कराया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here