मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को विकसित भारत, विकसित मध्य प्रदेश कार्यक्रम में लगभग 1819.549 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। उज्जैन में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का लोकार्पण, प्रदेश में साइबर तहसील का शुभारंभ, सिंचाई और रेल परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी जाएगी। मुख्य कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड मैदान पर होगा, जिसमें राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उपस्थित रहेंगे। प्रदेश के सभी 550 प्रमुख स्थानों पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। मंत्री, सांसद, विधायक, नगरीय व पंचायतराज संस्थाओं के प्रतिनिधि अलग-अलग स्थानों से कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे।
बताया जाता है कि विक्रमादित्य वैदिक घड़ी भारतीय कालगणना विश्व की प्राचीनतम, सूक्ष्म, शुद्ध, त्रुटिरहित, प्रामाणिक एवं विश्वसनीय पद्धति है। काल/परिमाण की इस सर्वाधिक विश्वसनीय पद्धति का पुनरस्थापन विक्रमादित्य वैदिक घड़ी के रूप में उज्जैन में प्रारंभ किया जा रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें