मप्र: वैपकॉस भोपाल द्वारा आज स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया

0
61

भोपाल: आज 21 अक्टूबर को जल शक्ति मंत्रालय के अन्तर्गत कार्यरत वैपकॉस लिमिटेड के द्वारा बंसल अस्पताल (भोपाल) के समीप विसर्जन घाट की सफाई का कार्य बड़े ही उत्साहपूर्वक किया गया। “स्वच्छता ही सेवा” के संकल्प को चरितार्थ करते हुए लगभग 40 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शाहपुरा तालाब के समीप पॉलीथीन, फेकी गई अन्‍य सामग्री एवं अपशिष्ट पदार्थों को एकत्र कर सफाई का कार्य किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत आज प्रातः 8:00 उक़्त स्थल पर हुई। वैपकॉस के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने टीम बना कर तालाब के विभिन्न हिस्सों को साफ करने का बीड़ा उठाया। तालाब के समीप पड़े पॉलीथीन एवं फेकी गई पूजन सामग्री को एकत्र किया गया एवं घाट पर पड़े कचरे की सफाई भी की गई।

कार्यक्रम के दौरान जी एस तिवारी, मुख्य सलाहकार(वैपकॉस) के द्वारा बताया गया कि “हमारे CMD आर के अग्रवाल सफाई को लेकर निरंतर जागरूक रहते हैं और स्वच्छता के प्रसार-प्रचार में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। वैपकॉस लिमिटेड के द्वारा विसर्जन घाट के आस-पास समय-समय पर स्वच्छता का कार्य किया जाता है।” आयुष कुमार, उप परियोजना प्रबंधक के द्वारा भी स्वच्छता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ अभियंता अवनीश मिश्रा ने स्वच्छता को लेकर शपथ भी दिलाई एवं राष्ट्रगान गाया गया। वैपकॉस लिमिटेड की महिला कर्मचारियों ने भी यहाँ बढ़-चढ़कर भाग लिया। नीलांशा द्विवेदी, वैभवी शुक्ला, गूंजन शर्मा, प्रतिभा रावत, पूजा कटियार एवं प्रमिला कुशवाहा ने सफाई के कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। दूरदर्शन समाचार द्वारा भी इस कार्यक्रम को करीबन 3.5 मिनिट कवरेज देते हुए आज प्रसारित किया गया। जिसका वीडियो कवरेज भी इस समाचार के साथ यहाँ डाला जा रहा है।

स्वच्छता के इस पर्व में कपिल अग्रवाल, लोकेश मिश्रा, संदीप लोधी, देवेन्द्र सिसोदिया, देवीदास, पुष्पराज, सुनील पराशर, शमीम ज़ैदी, वीरेंद्र, फ़ैज़ान, किशोर, निशिकांत, सोना, पंकज, रतनदीप, देवगुरु, शुभम, कंताली प्रसाद, विक्रांत, राहुल एवं वैपकॉस भोपाल के अन्य सदस्य सम्मलित हुए। वैपकॉस लिमिटेड के द्वारा इस प्रकार किया गया कार्य अत्यंत सराहनीय है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here