मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के गोहपारू थाना पुलिस ने अवैध रूप से कोयले का परिवहन करते हुए तीन ट्रकों को जब्त किया है। मीडिया की माने तो, ट्रक समेत जब्त कोयले की कुल कीमत लगभग 1 करोड़ 80 लाख रुपये बताई जा रही हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के शहडोल में तीन ट्रक समेत जब्त कोयले की कुल कीमत लगभग 1 करोड़ 80 लाख रुपये बताई जा रही हैं। गोहपारू थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। इस कोयले का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। पुलिस ने गोहपारू फॉरेस्ट बैरियर के पास नाकाबंदी की। उक्त तीनों ट्रको को रोका गया। चालकों से कोयला खनिज के संबंध मे वैध रायल्टी मांगी गई तो उन्होंने जो कागज दिखाए, उनकी वैधता समाप्त हो चुकी थी। इससे उक्त तीनों ट्रकों मे लोड कोयला खनिज अवैध पाया गया। ट्रक ड्राइवर्स एवं वाहन मालिकों के खिलाफ अपराध आईपीसी की धारा 379, 414 एवं खनिज अधिनियम की धारा 21/4 के तहत कार्रवाई की गई। ट्रकों को कोयले के साथ जब्त किया गया। थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुभाष दुबे ने बताया कि जिनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें