आयकर विभाग की टीमों ने बुधवार को शहडोल, सतना और कटनी में कोयला कारोबारियों के घर छापे मारे हैं। मीडिया की माने तो, शहडोल के केसर सिंह छाबड़ा और सतना के मोतीलाल गोयल के घरों और दफ्तरों के साथ ही अन्य प्रतिष्ठानों पर यह कार्रवाई की गई। इनके खिलाफ टैक्स चोरी और बेहिसाब संपत्ति की शिकायतें मिली थी। उसके आधार पर ही यह कार्रवाई की गई है। इन दोनों के सहयोगियों के ठिकानों पर भी दस्तावेजों की जांच करने टीमें पहुंची हैं। इसके पहले भी इनके घर में इनकम टैक्स का छापा पड़ चुका है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बुढार में बुधवार की सुबह एक कोयला व्यवसायी के यहां आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। व्यापारी के सभी ठिकानों में कार्यवाही चल रही है। कोयला व्यवसायी केशर सिंह के यहां कार्यवाही चल रही है। जबलपुर, भोपाल और इंदौर की टीम ने एक साथ छापा मारा है। आयकर चोरी का मामले मैं कार्यवाही चल रही है। बुढ़ार में केशर सिंह के घर में 20 सदस्यीय टीम ने दबिश दी है और कड़ी सुरक्षा के बीच कार्यवाही जारी है। मीडिया सूत्रों की माने तो, बुढ़ार के अलावा सतना और कटनी में भी व्यापारियों के यहां छापामार कार्यवाही चल रही है। वह केशर सिंह के साथ कोयला का व्यापार करते हैं। टीम में आयकर विभाग के 20 अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं। धनपुरी वार्ड नंबर 1 में रहने वाले केशर सिंह छाबड़ा के घर सहित सभी ठिकानों पर दबिश दी गई है। उनके व्यापार में काम करने वाले कर्मचारियों के घर भी टीम दस्तावेज खंगाल रही है। केशर सिंह चावड़ा SECL सोहागपुर क्षेत्र से निकलने वाले कोयले के बड़े कारोबारी हैं। इनके साथ कई जिलों के लोग पार्टनर के रूप में काम कर रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें