मप्र : शांति भंग करने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी – डॉ नरोत्तम मिश्रा

0
202

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि, “पुलिस-प्रशासन की सजगता के चलते शुक्रवार को पूरे प्रदेश में शांति का माहौल रहा। प्रदेश में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। छिंदवाड़ा में हुए प्रदर्शन के कारणों की जांच की जा रही है।”

प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्विटर से एक वीडियो के माध्यम से कहा है कि, “मप्र की पुलिस को मैं धन्यवाद देता हूँ और हमारी पुलिस के कारण पूरे प्रदेश के अंदर शांति का वातावरण चल रहा है कहीं कोई अप्रिय स्थिति नहीं बनी है, हमारी पुलिस ने हर इस तरह के तत्वों पर बारीक नजर रखी, जो शांति भंग कर सकते थे। उन्होंने कहा कि, यहाँ मप्र की शांति भंग करने की किसी को भी इजाजत नहीं है, अगर शांति भंग करने का कोई प्रयास करेगा तो उस पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।”

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here