प्रदेश के शासकीय सेवकों को एक जनवरी 2023 से 4% महंगाई भत्ता मिल रहा है। मीडिया की माने तो, 4% डीए बढऩे के बाद शासकीय सेवकों का डीए केंद्र सरकार के बराबर 42% हो जाएगा। अभी उन्हें 38% डीए मिल रहा है। वित्त विभाग ने शासकीय सेवकों के देय डीए में की दर में एक जनवरी से बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसे आज कैबिनेट में पेश किया जाएगा।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव को चार माह शेष हैं। ऐसे में शिवराज सरकार प्रदेश की जनता और कर्मचारी वर्ग को नित नई सौंगातें देने के लिए घोषणाएं कर रही है और उसे पूरा करने के प्रयास भी किए जा रहें हैं। इसी क्रम में अब मध्य प्रदेश में संविदाकर्मियों की नई संशोधित संविदा नीति लाई जाएगी। आज मंत्रिपरिषद की बैठक में संशोधित संविदा नीति का प्रस्ताव लाया जाएगा। संविदा नीति के अनुसार संविदा कर्मियों को 100% वेतन, बीमा, सरकारी अवकाश की पात्रता और ग्रेच्युटी का लाभ दिया जाएगा। इसी तरह प्रदेश के कर्मचारियों को 42% मंहगाई भत्ता भी दिया जाएगा। अभी 38% मंहगाई भत्ता मिल रहा है, 4% मंहगाई भत्ता बढ़ने के बाद अब कर्मचारियों को एक जनवरी 2023 से 42% मंहगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। पिछले दिनों CM ने इसकी घोषणा की थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



