मध्य प्रदेश के इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाटाबिल्लोद बाईपास पर बेटमा थाना अंतर्गत एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी। मीडिया की माने तो, इस दर्दनाक हादसे में BJP नेता समेत 2 महिलाओं की मौत हो गई है। सभी देवास के रहने वाले थे। सूचना पर घाटाबिल्लोद पुलिस और बेटमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची मृतकों के शव बेटमा अस्पताल भिजवाए गए। घटना बेटमा थाना इंदौर क्षेत्र की है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, धार जिले से होकर गुजरने वाले इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाटाबिल्लोद बाइपास पुलिया से एक तेज रफ्तार कार नीचे गिर गई। इस भीषण सड़क दुर्घटना में घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। ये सभी लोग देवास के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया की मृतक की जेब से विजिटिंग कार्ड और आधार कार्ड मिला, जिसमें मृतक की शिनाख्त विपिन सिंह ठाकुर निवासी आदर्श कॉलोनी पीएनबी रोड देवास के रूप में हुई है। साथ ही विजिटिंग कार्ड भी मिला है, जिसमें विपिन सिंह ठाकुर नगर संयोजक प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रकोष्ठ छपा हुआ है, जिस जगह यह भीषण दुर्घटना हुई वह जगह एक बहुत बड़ा एक्सीडेंट जोन बन चुकी है। पूर्व में भी यहां अनगिनत छोटी बड़ी दुर्घटनाए हुई हैं, जिनमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें