मध्यप्रदेश की सबसे लंबी मोहनिया सुरंघ मोहनिया घाटी में बनकर तैयार हो चुकी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इसका लोकार्पण कर इसे देश को समर्पित कर सकते हैं। झांसी-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर स्थित इस टनल से आम जनता को बड़ी राहत होगी। वहीं विंध्य क्षेत्र के लोग टनल के माध्यम से सीधी से रीवा तक बस चंद मिनिट में पहुंच जाएंगे। मीडिया में आई खबर के अनुसार करीबन 1004 करोड़ रू के बजट से बनी यह टनल मप्र की सबसे लंबी टनल है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के आधार पर, रीवा जिले के गुढ़ स्थित बदवार के मोहनिया घाटी को बीच से काटकर यातायात को सुगम बनाने के लिए दो सुरंग बनाई गईं थीं। इसमें 6 लेन सड़क का निर्माण कराया गया। आवागमन के लिए दोनों सुरंग 3-3 लेन की बनाई गई है। इस टनल को मोहनिया पहाड़ की घुमावदार 10 किलोमीटर की सड़क को कम करने के लिए तैयार किया गया है। यह टनल एमपी की सबसे लंबी सिक्स लेन सड़क की पहाड़ी सुरंग होगी। इसमें निर्माण कार्य पूरा होने के बाद झांसी से रांची तक जाने वाले वाहन चालकों को राहत मिलेगी। मीडिया की माने तो, मोहनिया टनल मध्यप्रदेश की सबसे लंबी सिक्स लेन सड़क की पहाड़ी सुरंग है। इस टनल के शुरू होने के बाद रीवा से सीधी की दूरी करीब सात किमी तक कम हो जाएगी। वहीं, वाहनों को मोहनिया घाटी के घुमावदार मोड़ और चढ़ाई से निजात मिलेगा।