मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा जनपद CEO के.के ओझा को निलंबित कर दिया गया है। मीडिया की माने तो, शासकीय कार्य कराने के एवज में CEO ने 25000 हजार रुपये मांगे थे। रकम मांगने को लेकर फरियादी ने CEO का वीडियो वायरल कर दिया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान लिया और CEO को निलंबित कर दिया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजगढ़ जिले के ब्यावरा जनपद CEO के द्वारा बगैर पैसे लिए कोई काम नहीं किया जा रहा था, मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे मिला और उन्हें समझाया भी की आपके विभाग में ग्राम पंचायतों के कार्य होते हैं, जो कि गरीब लोगों से जुड़े हुए हैं, लेकिन उन्हें समझ नहीं आई और उन्होंने किसी ग्राम पंचायत के सरपंच से रिश्वत की मांग कर डाली, जिसका उन्होंने वीडियो बनवाकर कलेक्टर व कमिशनर से मय प्रमाण के साथ शिकायत की, जिसके बाद भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों ने आदेश जारी करते हुए जनपद पंचायत CEO केके ओझा को निलंबित किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें