सागर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक बृज बिहारी पटेरिया कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें पार्टी की सदस्यत दिलाई। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे। मीडिया की माने तो, बृज बिहारी पटेरिया ने 1998 में कांग्रेस के टिकट देवरी विधानसभा का चुनाव जीता था। सागर जिले में कांग्रेस नेता लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं। कुछ महीने पहले ही पूर्व मंत्री अरुणोदय चौबे ने कांग्रेस छोड़ी थी।
मध्यप्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं, दूसरी ओर नेताओं के दल-बदल के मामले सामने आने लगे हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस को लगातार झटकों पर झटका लगा रहा है। मीडिया के अनुसार, शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया। पटेरिया बीजेपी में शामिल हो गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें