मध्य प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी लगातार देखने को मिल रहा है। जिसको लेकर पुलिस टीम भी लगातार धर पकड़ कर रही है और नशे के इस चेन को तोड़ अपराधियों को सलाखों के पीछे भी धकेल रही है। मीडिया सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, इसी कड़ी में शिवपुरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक गिरोह भारी मात्रा में अवैध चरस की तस्करी करने जा रहा है। खबर मिलते ही पुलिस चौकन्नी हो गई और मुखबिर के जानकारी के आधार पर इस गिरोह को दबोच लिया। पुलिस ने इस गिरोह के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से करीब साढे 17 किलो चरस बरामद की है जिसकी बाजार कीमत करीब 3 करोड़ 50 लाख रुपए बताई जा रही है।
दरअसल, घटना शिवपुरी के कोलारस की है। मीडिया की माने तो, मुखबिर से मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने तफतीश का दायरा बढ़ा दिया। जिसके बाद कोलारस पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध चरस के साथ इस गिरोह को दबोचा। इस गिरोह में शामिल 3 आरोपियों में से एक महिला भी है। पुलिस के मुताबिक, सभी तस्कर बरामद की गई चरस को बिहार से मध्य प्रदेश में खपाने लेकर आ रहे हैं। तीनों आरोपी बिहार के ही रहने वाले हैं। घटना का खुलासा होते ही पुलिस ने NDPS के तहत मामला दर्ज करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। मालूम हो कि पुलिस इन तीनों तस्करों से पूछताछ कर उनके पूरे गिरोह के बारे में पड़ताल करने की कोशिश कर रही है। पुलिस को इस गिरोह के पास से भारी मात्रा में नीले- सफेद रंग के पैकेट मिलते हैं, जिनमें अवैध चरस को भर कर तस्करी के लिए लाया जा रहा था। साढ़े तीन करोड़ की चरस को बरामद करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें