मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को मुरैना जिले के देवरी घड़ियाल केंद्र से चंबल नदी पर राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभयारण्य के प्राकृतिक आवास में 10 (नौ नर और 1 मादा) मगरमच्छों को छोड़ा और इस अवसर पर अभयारण्य की पर्यटन सुविधाओं का निरीक्षण किया। सीएम यादव ने मगरमच्छों को करीब से देखा और सुविधाओं का निरीक्षण करने के बाद नौका विहार का भी आनंद लिया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश वन्यजीव और जलीय जीवन पर्यटन और वन्यजीवों के संरक्षण को एक नया आयाम देने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि मध्य प्रदेश में देश में सबसे अधिक मगरमच्छ हैं और राज्य में वन पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, “आज देवरी ईको सेंटर से लाए गए घड़ियाल शावकों को मुरैना जिले अंतर्गत ‘राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभयारण्य’ में ‘Grow and Release’ कार्यक्रम के तहत उनके ‘नये प्राकृतिक घर’ चंबल नदी में छोड़ा गया। साथ ही अभयारण्य की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और पर्यटन सुविधाओं का निरीक्षण कर नौकायन का आनंद भी लिया। चंबल नदी में घड़ियाल और मगरमच्छ की बढ़ती संख्या एवं अनेकों डॉल्फिन की अठखेलियां प्रमाण है कि मध्यप्रदेश में ‘वन्यजीव संरक्षण अभियान’ सफल हो रहा है। देश में सर्वाधिक घड़ियालों का बसेरा ‘अपना मध्यप्रदेश’ वन्य एवं जलीय जीव पर्यटन को एक नया आयाम देने एवं वन्य जीवों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें