मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के लिए 362 नवनियुक्त सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। सीएम यादव ने सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि राज्य में उनकी सरकार आने के बाद से राज्य सरकार लगातार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा रही है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा कि, “आज रवींद्र भवन, भोपाल में आयोजित ‘नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम’ में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर शुभकामनाएं दीं। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, राजस्व विभाग, पशुपालन एवं डेयरी जैसे महत्वपूर्ण विभागों में आपकी नियुक्ति, प्रदेश की प्रगति को नया आयाम प्रदान करेगी। आज आपके जीवन का एक नया अध्याय प्रारंभ हो रहा है; मैं सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूँ। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री ऐदल सिंह कंसाना जी, श्री करण सिंह वर्मा जी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल जी सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें