आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में लम्पी वायरस पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल सहित मुख्यसचिव तथा पशु पालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गौशालाओं और अन्य स्थान पर रहने वाले पशुओं की रोग से रक्षा के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है। इसके साथ ही राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि – “जिस तरह COVID-19 से मिलकर सभी लड़े थे वैसा ही जागरूकता का वातावरण गांव-गांव में बनना चाहिए। मवेशियों को इस संक्रामक रोग से बचाने के लिए ग्राम सभाओं में चर्चा हो। रोग से बचाव के उपाय बताएं जाए और प्रत्येक स्तर पर आवश्यक सतर्कता बरती जाए।”
उन्होंने आगे कहा कि – “कम संख्या में रोग से पशुओं की मृत्यु को हल्के में ना लें और रोग की जानकारी न छिपाएं। सभी आवश्यक उपायों को अमल में लाया जाए। संचार माध्यमों का प्रयोग करें। विभागीय अमले को सेंसटाइज करें। प्रतिदिन रिपोर्ट दें। टीकाकरण पर जोर रहे। भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार कार्य किया जाए।”
News & Image Source : Twitter @OfficeofSSC
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #madhyapradesh #india
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें