मध्य प्रदेश: मीडिया सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार, सीधी ज़िले में सड़क के किनारे खड़ी तीन बसों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे 14 लोगों की मृत्यु हो गई और 56 लोग घायल हो गए है। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बसें गृह मंत्री अमित शाह की रैली से लौट रहे लोगों को ले जा रही थी।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीधी जिले में हुए बस हादसे पर दुख जताया है। साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले में हुए बस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सीधी जिले में सड़क दुर्घटना में मरने वालों के परिवारों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। मृतकों के परिजनों को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी।
Image Source : Twitter @ANI_MP_CG_RJ
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #MadhyaPradesh #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें