सीहोर में ढाई साल की बच्ची 300 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। मीडिया की माने तो, वह 20 फीट नीचे फंसी हुई हैं। मौके पर पहुंची चार JCB और दो पोकलेन की मदद से 5 फीट दूरी पर समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा है। बच्ची का नाम सृष्टि पिता राहुल कुशवाहा है। मौके पर SP मयंक अवस्थी भी मौजूद हैं। एसडीईआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, CM शिवराज सिंह चौहान के गृहजिले में एक मासूम बच्ची हाल ही में खुदे बोरवेल में गिर गई है। फिलहाल प्रशासन द्वारा बच्ची को बचाने की कोशिश की जा रही है। सीहोर जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम मुंगावली में एक बच्ची खुले बोर में गिर गई है। घटना की जानकारी लगते ही राहत एवं बचाव कार्य करने के लिए रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची है। कलेक्टर और एसपी समेत प्रशासनिक अमला भी मौके पर मौजूद है। बोर में गिरी बच्ची का नाम सृष्टि कुशवाहा बताया जा रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री चौहान ने सीहोर में बच्ची के बोरवेल में गिरने की घटना का संज्ञान लिया और प्रशासन को बच्ची को निकालने के समुचित प्रयास करने का निर्देश दिया है। बच्ची तक पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। उसके मूवमेंट पर नजर रखने के लिए बोरवेल के अंदर कैमरा भी डाला गया है। एंबुलेंस और मेडिकल टीम भी तैनात है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें