भोपाल : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में पत्रकार मनोज जोशी द्वारा लिखित पुस्तक “हिन्दुत्व और गांधी” का आज लोकार्पण हुआ। यह पुस्तक अर्चना प्रकाशन न्यास भोपाल द्वारा प्रकाशित की गई है। कार्यक्रम में इस पुस्तक के लेखक पत्रकार मनोज जोशी ने कहा कि, मेरे द्वारा लिखित इस किताब में वो संकलन है जिसे मैंने अपनी सनातन परंपरा और संस्कृति की धारा में, गांधी जी के यथार्थ विचारों और उनकी बातों को उन्हीं के शब्दों में यथावत रखा है। मनोज जोशी ने अपने निजी जीवन में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से मिली प्रेरणा के सुप्रभाव के बारे में भी बतलाया। उन्होंने यह भी बताया कि, कोरोना काल के दौरान यह चिंतन उन्हें नैसर्गिक चेतना से प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में अध्यक्षता प्रो.के.जी. सुरेश कुलपति, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, मुख्य अतिथि, अशोक पांडे, पूर्व अध्यक्ष, मप्र लोक सेवा आयोग, विशिष्ट अतिथि, हेमन्त मुक्तिबोध, मध्य क्षेत्र सह कार्यवाहक, आर.एस.एस., मनोज श्रीवास्तव, (पूर्व ए.सी.एस. मप्र), विशेष अतिथि महेश श्रीवास्तव ने भी विषयानुकूल कार्यक्रम को संबोधित किया। उक्त कार्यक्रम पत्रकारगण और अनेक बुद्धिजीवी नागरिक भी उपस्थित रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Bhopal
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें