मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के इंदौर में 8 से 10 जनवरी तक 17 वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। “प्रवासी: अमृत काल में भारत की प्रगति के लिए विश्वसनीय भागीदार” इसका विषय रखा गया है। इस सम्मेलन में लगभग 70 देशों से 3,500 से अधिक प्रवासी भारतीय भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9 जनवरी को इस सम्मेलन का उद्घाटन किया जाएगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव – भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में डायस्पोरा का योगदान” विषय पर पहली डिजिटल प्रवासी भारतीय दिवस प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे। भारत की स्वतंत्रता में प्रवासी स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को इसमें दर्शाया गया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2023 प्रदान करेंगी और समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगी। पांच विषयगत पूर्ण सत्र इस सम्मेलन में होंगे। युवा मामलों और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में ‘नवाचारों और नई प्रौद्योगिकियों में प्रवासी युवाओं की भूमिका’ पर पहली पूर्ण बैठक होगी।
Courtesy & Image source : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #MadhyaPradesh #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें