गुरुवार को लोकायुक्त टीम ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए बहादुरपुर तहसील में पदस्थ एक पटवारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्यवाही ग्वालियर लोकायुक्त की टीम द्वारा की गई है। मीडिया की माने तो, पटवारी राजेश श्रीवास्तव द्वारा यह रिश्वत की राशि दो बीघा जमीन के नामांतरण करने के ऐवज में मांगी जा रही थी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बहादुरपुर तहसील के नैनोटी गांव के बाबू सिंह दांगी की जमीन का नामांतरण होना था, लेकिन पटवारी द्वारा इस काम के लिए 20000 रुपये की डिमांड की जा रही थी। पीड़ित किसान बाबू सिंह दांगी ने बताया कि उनकी 32 बीघा जमीन का नामांतरण पूर्व में पटवारी द्वारा एक लाख की रिश्वत लेने के बाद किया गया था। पटवारी की लगातार बढ़ती घूस की डिमांड से परेशान किसान ने आखिरकार ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की शरण ली। लोकायुक्त टीम ने आरोपित को रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आज किसान पटवारी के दफ्तर पहुंचा। पटवारी ने जैसे ही किसान से 20000 रुपये अपने हाथ में लिए उसी वक्त लोकायुक्त की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें