मप्र : 200 वर्ष से यहां जल रही अखंड धूनी, अद्भुत है यहां का रहस्य

0
198

मध्‍य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा ब्लाक में स्थित आंचलकुंड दादाजी दरबार में 25 मार्च को केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी माथा ठेकने पहुंचेगें। मीडिया की माने तो, आंचलकुंड धाम का एक अद्भुत रहस्‍य है। यहां 200 सालों से कुंड में धूनी जल रही है। जो आज तक नहीं बुझी। आदिवासियों की आस्‍था का केंद्र है आंचलकुंड धाम। यहां दादाजी धूनीवाले ने ही यहां धूनी जलाई थी। जो आज भी जल रही है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 25 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा दौरे पर रहेंगे। उनके दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ता जहां उत्साहित हैं वहीं छिंदवाड़ा प्रशासन के द्वारा व्यापक पैमाने पर व्यवस्था भी बनाई जा रही है। दो मंजिला ऊंचे इस मंदिर में दादा जी का दरबार सजा हुआ है, जहां पर एक कुंड भी है। इस पावन दरबार में लगभग 200 सालों से अखंड धूनी जल रही है, जिसकी भभूति से लोगों की पीड़ा और सभी समस्याओं का अंत होता है। मीडिया सूत्रों की माने तो, इस दिव्य स्थान में खंडवा के दादाजी धूनीवाले केशवानंद जी महाराज और हरिहर महाराज ने आकर अपने भक्त कंगाल दास बाबा को दर्शन दिए थे, वहीं अपने हाथों से यहां धूनी जलाकर कहा था कि अब इस धूनी की भभूति से सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होगी। जो आज भी 200 सालों के बाद जल रही है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here