जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा में सोमवार को लोकायुक्त टीम सागर ने छापामार कार्यवाही की। मीडिया की माने तो, इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ BMO डॉ अर्चना राजपूत को 25,000 रुपए की रिश्वत के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बीएमओ राजपूत ने सील किए गए प्राइवेट क्लीनिक को दोबारा खोलने के बदले में रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त टीम में शामिल उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह ने बताया कि डॉक्टर नीलेश विश्वकर्मा निवासी महेवा ने पलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ BMO डॉ अर्चना राजपूत के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी । शिकायतकर्ता ने बताया था कि कुछ दिन पहले मेरा प्राइवेट क्लीनिक सील कर दिया था । जिसे दोबारा खोलने के एवज में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने 25000 रुपए की मांग की है । डॉ नीलेश विश्वकर्मा और BMO के बीच रिश्वत को लेकर हुई बातचीत टेप की गई । BMO ने सोमवार को रिश्वत की राशि देने के लिए नीलेश विश्वकर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा में बुलाया । जैसे ही नीलेश ने स्वास्थ्यकेंद्र पहुंचकर BMO डॉ अर्चना राजपूत को 25 हजार रुपए रिश्वत की राशि दी , तो उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें