लाड़ली बहना योजना की शुरुआत से ही लाड़ली बहनों के खाते में 1000 रुपए की राशि भेजी जा रही है। जिसमें वृद्धि भी हो रही है। इसके साथ प्रदेश के लाड़ली बहनों को शिवराज सरकार एक और सौगात दी है, लाड़ली बहना योजना के बाद लाड़ली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर रिफिल करने की सुविधा दी जा रही है, अब राज्य में गैस सिलेंडर 450 रुपये में मिलेगा, इसके लिए तैयारी जोरों पर है। ऐसे में 15 सितंबर से आवेदन भरे जाएंगे। मीडिया की माने तो, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- लाड़ली बहनों का जीवन हुआ आसान, सस्ते गैस सिलेंडर से चेहरे पर छाएगी मुस्कान, लाड़ली बहनों को भैया शिवराज का एक और तोहफा…’अब 450 में मिलेगा “रसोई गैस सिलेंडर’ मुख्यमंत्री 15 सितंबर को टीकमगढ़ से करेंगे आवेदन प्रक्रिया का शुभारंभ।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15 सितंबर 2023 से इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी। रसोई गैस सिलेंडर के लिए रजिस्ट्रेशन करने के नियम भी तय किए गए हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए उपभोक्ता नंबर और कनेक्शन आईडी देना अनिवार्य होगा। अब इस योजना में विस्तार करते हुए 1 सितंबर से प्रधानमंत्री उज्ज्वल और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में रजिस्टर्ड में महिलाएं जिनके नाम पर रसोई गैस कनेक्शन है, उन्हें 450 रुपए में रसोई गैस उपलब्ध कराई जाएगी। वही एक सिलेंडर पर हर महीने अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। उपभोक्ता को गैस सिलेंडर के निर्धारित दर पर भुगतान कर सिलेंडर भरवाना होगा। इसके बाद केंद्र सरकार के अनुदान और राज्य सरकार के 450 रुपए को कम करके शेष अंतर की राशियों के खाते में भेजे जाएंगे। वही रजिस्टर्ड हितग्राहियों की जानकारी 25 सितंबर से पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी।
Image source: @CMMadhyaPradesh
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें