भोपाल : राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल के लाल परेड मैदान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तिरंगा झंडा फहराया। राष्ट्रीय पर्व के दौरान स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। ध्वजारोहण के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की जनता के नाम संदेश दिया।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोपाल के लाल परेड मैदान में 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘क्रांतिकारियों की त्याग, तपस्या और बलिदान के कारण भारत आजाद हुआ। लेकिन, एक कसक हमारे सीने में आज भी है। आजादी तो मिली, अखंड भारत नहीं मिला। उन्होंने कहा, ‘दुनिया को आदर्श देने वाला हमारा देश आपसी मतभेदों के कारण बीच में गुलामी का शिकार हुआ। तब भी भारत ने अपनी संस्कृति, दर्शन, परंपरा को नहीं छोड़ा। भारत की आत्मा मरी नहीं। हमारे महापुरुष संघर्ष करते रहे।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें