लोकायुक्त ने कटनी में एक बार फिर करवाई करते हुए रिश्वतखोर पटवारी कों रंगेहाथ गिरफ्तार कर प्रचार अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई की है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पटवारी द्वारा जमीन का नामांतरण करने कें लिए 8 हजार की मांग की गई थी। जिस पर लोकायुक्त की 7 सदस्यीय टीम द्वारा करवाई की गई।
जानकारी के अनुसार पटवारी, आनंद कुमार गौतम नाम के एक युवक से जमीन के नामांतरण के मामले में दबाव बनाकर पैसों की मांग कर रहा था। पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की थी। पीड़ित आनंद कुमार गौतम ने बताया कि ग्राम हरदुआ स्टेशन कें पास उसकी माँ की जमीन थी जिसका दो भाइयों कें बीच बंटवारा होना था। जिसका नामांतरण होना था। लेकिन कटनी कें मूडवारा-2 पर पदस्थ पटवारी रामनाथ बुनकर द्वारा अपना काम करने की जगह टालमटोली कर रहा था। कार्य ना होने पर जब बार-बार उनसे पूछा गया तो उन्होंने 8 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की और कहा की आदेश हो गया है जिसके एवज में रूपए चाहिए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें