मध्य प्रदेश के खंडवा में अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार को लेकर पहुंचे। मीडिया की माने तो, AAP पंजाब के राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त और शुगरफेड के चेयरमैन नवदीप सिंह जिंदा के शासकीय वाहन पर हमला हो गया। गनीमत रही कि राज्यमंत्री जिंदा उस वक्त अपनी गाड़ी से उतर कर होटल के अंदर जा चुके थे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, खंडवा में अपनी पार्टी के समर्थन में प्रचार प्रसार करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के पंजाब राज्य के राज्य मंत्री और शुगरफेड के चेयरमैन नवदीप सिंह जिंदा के शासकीय वाहन पर हमला हो गया। गनीमत रही कि हमले के वक्त राज्यमंत्री अपने वाहन से उतर कर होटल के अंदर जा चुके थे। इस दौरान कुछ शराबी युवकों ने राज्यमंत्री के गनमैन पर हमला कर दिया। साथ ही राज्यमंत्री जिंदा के वाहन को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। जिसमें उनकी गाड़ी के शीशे भी टूट गए। साथ ही हमलावर युवक गाड़ी में रखा राज्यमंत्री का बैग जिसमें उनके कपड़े और कुछ रुपए रखे थे वह भी उठाकर साथ ले गए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



