मप्र: CM डॉ. मोहन यादव ने नवनिर्मित टेक्सटाइल इकाई का किया उद्घाटन

0
59
Source: @CMMadhyaPradesh
Source: @CMMadhyaPradesh

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रायसेन जिले के दौरे पर पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने जिले के ग्राम तामोट, तहसील गौहरगंज में सागर ग्रुप की नवनिर्मित टेक्सटाइल इकाई का उद्घाटन किया। इस दौरान राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, सासंद रमाकान्त भार्गव, स्थानीय विधायक सुरेंद्र पटवा, साँची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी सहित जिले के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सागर ग्रुप के चैयरमेन सुधीर अग्रवाल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

मीडिया की माने तो, ग्राम तामोट में एक घण्टे बिलम्ब से पहुचे मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया। अपने संबोधन में डॉ. मोहन यादव ने सागर ग्रुप सागर ग्रुप को शुभकामनाएं भी दी। उन्‍होंने कहा कि, मुझे विश्वास है कि इस नवीन इकाई से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि रायसेन की प्रगति को एक नई गति मिलेगी। प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत’ के संकल्पों की सिद्धि के लिए मध्यप्रदेश प्रतिबद्ध है। ‘विकसित भारत, हमारा संकल्प, हमारी प्रतिबद्धता’ के मंत्र को आत्मसात कर हम प्रदेश की सेवा कर रहे हैं।

सीएम ने कहा कि, उद्योगों की प्रगति में ही मध्यप्रदेश की समृद्धि निहित है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में रोजगार के अवसरों में बढ़ोत्तरी के साथ ही प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो, हम सुशासन और सुव्यवस्थाओं को स्थापित करें, हमारी सरकार का यही संकल्प है। हम मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में लगातार विकास के कार्य कर रहे हैं। नित नए आयाम के साथ, नई योजनाओं को जोड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं। जिसको भी मध्य प्रदेश में उद्योग लगाना है उनका स्वागत है। प्रदेशवासी उद्योग स्थापित करें अन्य प्रदेशों से भी लोग आकर मध्यप्रदेश में उद्योग स्थापित करें, सरकार लगातार उद्योगपतियों के साथ खड़ी है। उद्योगों से समृद्धि आती है, प्रदेश समृद्ध होता है, रोजगार मिलता है और देश-प्रदेश की दुनिया में पहचान बनती है। कानून और व्यवस्था के राज में गरीब आदमी की सुनवाई, उसका मान- सम्मान बनाये रखना हमारी सरकार का उद्देश्य है, इसके लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी जाएगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here