मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव शनिवार को भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में रोड शो करेंगे। उज्जैन शहर के लगभग 3 दर्जन से ज्यादा स्थानों से उनका काफिला निकलेगा। वहीं उनकी सुरक्षा में करीब 800 से पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं। सीएम मोहन यादव की आमसभा शहर के गुदरी चौराहा में होगी।
जानकारी के अनुसार, उज्जैन में ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है। सीएम बनने के बाद मोहन यादव दूसरी बार अपने जिले आएंगे। शनिवार को सीएम के स्वागत में रैली निकाली है। रोड – शो के लिए 5 किलोमीटर लंबा मार्ग सजाया गया है। पुलिस के आला अफसर सुरक्षा के इंतज़ाम में जुटे है। मुख्यमंत्री का रोड शो उनके विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से निकलेगा। जिसके बाद उत्तर उज्जैन विधानसभा पहुंचेगा, वहां से ये रैली चामुंडा माता चौराहा से मालीपुरा और महाकाल घाटी से होते हुए गुदरी चौराहा पहुंचेगी जहां उनकी आमसभा होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें