मप्र: CM शिवराज सिंह चौहान ने उमा भारती से की मुलाकात

0
70

आज CM शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर रवाना होने से पहले भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता उमा भारती से मुलाकात की। मीडिया की माने तो, इस दौरान केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को आशीर्वाद देकर उन पर पुष्प वर्षा भी की। मध्य प्रदेश सरकार अपनी प्रमुख योजना ‘लाडली बहना योजना’ के तहत राज्य की सवा करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में एक-एक हजार रुपये की पहली किस्त आज भेजेगी। इससे पहले आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर रवाना होने से पहले भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता उमा भारती से मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को आशीर्वाद दिया।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, CM शिवराज सिंह चौहान शनिवार शाम को जबलपुर के कार्यक्रम से सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली बहनों के खातों में एक-एक हजार रुपए ट्रांसफर करेंगे। इससे पहले CM ने भोपाल में लाड़ली बहनों के साथ पौधरोपण किया। इसके बाद पूर्व सीएम उमा भारती का आशीर्वाद लेने उनके घर पहुंचे। सीएम ने उमा के पैर छूए। वहीं, उमा भारती ने कहा कि सबसे पहली लाडली बहना मैं। सभी बहनें आज शिवराज जी पर आशीष की बरसात करें। मीडिया सूत्रों की माने तो, CM शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी में पौधरोपण के बाद कहा कि आज का दिन मेरे जीवन का सबसे सुखद और महत्वपूर्ण दिन है। महिला सशक्तिकरण मां-बेटी-बहन का कल्याण, उनको न्याय मिले और वह आगे बढ़ सके। उनके साथ दोयम दर्जे का व्यवहार ना हो। वह वरदान है, उनके बिना दुनिया नहीं चल सकती। इसके लिए बरसो पहले अभियान प्रारंभ हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 के अंत में मुख्यमंत्री बनने के बाद बेटियों की शादी बोझ नहीं रहे, इसलिए हमने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना बनाई। 2006 में लाडली लक्ष्मी योजना बनाई। जिसे दूसरे राज्यों ने भी अपनाया। इस योजना का असर यह हुआ कि मध्य प्रदेश में सेक्श रेशो 1 हजार लड़कों पर 956 लड़कियां पैदा हो रही है। अब बेटी के जन्म पर आनंद मनाया जाता है। महिलाओं को स्थानीय निकाय और नौकरी में आरक्षण दिया। आज इस कड़ी में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना जुड़ रही है। छोटी छोटी चीजों के लिए महिलाओं को परेशान होना पड़ता है। आज मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो गया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here