मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को प्रदेश के 78641 स्टूडेंट्स को लैपटॉप की राशि ट्रांसफर की। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, CM ने 196.60 करोड़ रुपए छात्र-छात्राओं के खातों में डाले। यह राशि 12वीं कक्षा में 75% या इससे ज्यादा नंबर हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को मिली। CM शिवराज सिंह ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर “प्रतिभाशाली बंधु सम्मान समारोह” का आयोजन किया, जिसमें गरीबों के बैंक खातों में कागजों की राशि अंकित की गई। इस मौके पर उनके साथ स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह और स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, CM शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए कहा, अगले साल से CBSE बोर्ड के लिए भी लैपटॉप देने की योजना लागू करेंगे। यह घोषणा उन्होंने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में ‘प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह’ के दौरान की। “प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह” के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भोपाल संभाग के अंतर्गत आने वाले विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़ एवं भोपाल जिले के लगभग 10 हजार 359 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। प्रदेश के प्रत्येक जिले से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एक-एक विद्यार्थी इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित हुए हैं। वहीं, अन्य जिलों में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया जा रहा था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



