CM शिवराज सिंह चौहान आज मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। मीडिया की माने तो, CM शिवराज सिंह चौहान ने आज गाडरवारा में 4825.01 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, CM शिवराज सिंह चौहान के आज गाडरवारा आगमन दौरान हेलीपैड पर वन मंत्री एवं जि़ले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह, राज्य सभा सांसद कैलाश सोनी, लोक सभा सांसद राव उदय प्रताप सिंह, विधायक जालम सिंह पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्वागत, अभिनंदन किया. इस मौके पर कमिश्नर अभय वर्मा, कलेक्टर ऋजु बाफऩा,पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मीडिया सूत्रोंकी माने तो, गाडरवारा में 4825.01 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण करने के बाद CM शिवराज सिंह चौहान रोड शो के जरिए आमलोगों से मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री से मिलने के लिए लोगों में उत्साह बना है। पुलिस को रोड शो के दौरान भीड़ को नियंत्रित करना पड़ रहा है। CM गाडरवारा में शक्कर पेंच लिंक संयुक्त परियोजना सहित विभिन्न कार्यो का लोकार्पण-भूमिपूजन करने पहुंचे हैं इस मौके पर मंडी में लाड़ली बना सम्मेलन भी किया जा रहा है। गाडरवारा में भूमिपूजन करते हुए CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, “शक्कर पेंच लिंक संयुक्त परियोजना 4434.02 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी। जिले की गाडरवारा तहसील के ग्राम हथनापुर के समीप 445.73 एमसीएम भराव क्षमता का बांध निर्माण कर जिले के 189 तथा छिंदवाड़ा जिले के 99 ग्राम को सिंचाई का लाभ प्राप्त होगा।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें