मप्र EOW की टीम ने ग्वालियर और सतना में बड़ी कार्यवाही की

0
257

भोपाल: EOW ने ग्वालियर और सतना में बड़ी कार्यवाही की है, तो वहीं लोकायुक्त पुलिस ने रीवा में नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते पकड़ा। EOW की कार्यवाही ग्वालियर के एक सहायक शिक्षक पर हुई। सूत्रों के अनुसार कार्यवाही में उनके पास कुछ कॉलेज, दो मैरिज गार्डन भी मिलने की जानकारी है। वहीं सतना के पंचायत सचिव के पास से अब तक की कार्यवाही में करोड़ों रूपए की संपत्ति निकल चुकी है। इनके घर से नोटों की गड्ढियां भी मिलने की खबर है।
जानकारी के अनुसार, ग्वालियर में EOW की टीम ने आज सुबह सहायक शिक्षक प्रशांत सिंह परमार के चार ठिकानों पर कार्यवाही की।अब तक की कार्यवाही में उनके पास स्थाई संपत्ति करीबन सवा दो करोड़ रुपए की मिल चुकी है जिसमें सत्यम रेसीडेंसी में तीन फ्लेट मिले हैं, उन्होंने अपना कारपोरेट ऑफिस भी बना रखा है जो सत्यम बिल्डिंग में है। कॉलेजों की चैन व मैरिज गार्डन के अलावा परमार के पास तीन बीएड कॉलेज, एक नर्सिंग कॉलेज तथा अन्य संस्थान भी हैं। कोटेश्वर में ब्राइट पब्लिक हायर सेकंडेरी स्कूल है। नूराबाद में भी एक कॉलेज के दस्तावेज मिले हैं। परमार के यहां प्रखर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, प्रशी नर्सिंग कॉलेज एंड हॉस्पिटल, ब्राइट नर्सिंग कॉलेज और परमार इंस्टीट्यूट ऑफ परोग्रेससीयोनल नाम के संस्थानों का रिकॉर्ड अभी तक की कार्यवाही में मिल चुका है।सहायक शिक्षक के कोटेश्वर इलाके में दो मैरिज गार्डन, परमार पैलेस मैरिज गार्डन और निर्मल वाटिका भी मिले हैं। कई प्रापर्टी उसने अपनी पत्नी, बच्चों के नाम से खरीद रखी हैं। घर से बड़ी मात्रा में आभूषण के अलावा लाखों की नगद राशि भी मिली है।
सतना के मैहर तहसील अंतर्गत महेदर ग्राम पंचायत सचिव रामानुज त्रिपाठी के घुनवारा गांव में स्थित घर में EOW की टीम ने छापा मारा। जिसमें करोड़ों की बेनामी संपत्ति के दस्तावेजों के साथ लाखों रुपए की नगदी मिली है। घर से चार लाख रूपये से अधिक की नगद राशि के अलावा पांच लाख के सोने और चांदी के जेवरात मिले हैं। एक चार-पहिया वाहन व तीन टू-व्हीलर सहित जमीनों के कागजात, बीमा पॉलिसियां व कई बैंक खातों का रिकॉर्ड अभी तक मिल चुका है।
दूसरी ओर रीवा में लोकायुक्त पुलिस ने एक नायब तहसीलदार भुवनेश्वर सिंह को पांच हजार की रिश्वत लेते हनुमना तहसील में ही गिरफ्तार किया है। नायब तहसीलदार ने एक स्थगन आदेश निरस्त करने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। इस कार्रवाई से तहसील में हड़कंप मच गया और नायब तहसीलदार को हिरासत में लेने के बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम आगे की कार्यवाही कर रही है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here