केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को भोपाल आए थे। उन्होंने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में BJP नेताओं की बैठक ली थी। मीडिया की माने तो, उनकी बैठक के बाद अब BJP एक्शन में नजर आ रही है। मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव की चुनावी टीम में मध्य प्रदेश से 9 लोगों के नाम तय हो गए हैं। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के अलावा प्रदेश के तीन केंद्रीय मंत्रियों को रखा गया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश का दौरा किया था। जहां उन्होंने BJP के प्रदेश नेतृत्व के साथ बैठक करके चुनावी रोडमैप तैयार किया था। शाह ने सभी नेताओं को मिलजुलकर चुनाव लड़ने की बात कही है। जिसके बाद से ही बीजेपी एक्शन मोड में नजर आ रही है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश में चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी 9 नेताओं को सौंपी है। जो चुनाव का पूरा काम देखेंगे। बीजेपी ने मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम चुनाव प्रबंधन समिति में तय किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



