मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन भोपाल में प्रभारी सहायक यंत्री हेमा मीणा के ठिकानों पर लोकायुक्त ने रेड की है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिलखिरिया स्थित आवास समेत 3 जगहों पर सर्च चल रही है। अब तक जांच में 5 से 7 करोड़ की प्रॉपर्टी मिली है। मीणा की मंथली सैलरी 30 हजार रुपए है। प्रॉपर्टी आय से लगभग 232% ज्यादा मिली है। मीणा के खिलाफ 2020 में आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। जांच की गई तो पाया गया कि उन्होंने पिता रामस्वरूप मीणा के नाम पर बिलखिरिया में 20 हजार स्क्वायर फीट जमीन खरीदी। इस पर 1 करोड़ की लागत से मकान बनवाया। भोपाल, रायसेन और विदिशा के कई गांवों में खेती की जमीन खरीदी। खेती के काम आने वाली मशीनें, ट्रैक्टर भी खरीदे।
मीडिया सूत्रों की माने तो, लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार सुबह पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में प्रभारी सहायक यंत्री के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। सहायक यंत्री के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जानकारी लोकायुक्त टीम को मिली थी, जिस पर जांच के बाद यह कार्रवाई की गई। टीम ने आरोपित सहायक यंत्री हेमा मीणा भोपाल स्थित दो ठिकानों और रायसेन स्थित फार्महाउस पर एक साथ दबिश दी है। टीम को जांच के दौरान करीब सात करोड़ की संपत्ति का पता चला है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें