मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, NHAI के असिस्टेंट प्रोजेक्ट डायरेक्टर के पद पर छिंदवाड़ा में पदस्थ रहे रामराव दाढ़े के वर्धमान सिटी स्थित आलीशान बंगले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की एन्टी करप्शन विंग ने रेड मारी। NHAI में लंबे समय से पदस्थ रामराव दाढ़े मेगा प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वर्तमान में रामराव दाढ़े कटनी में पदस्थ हैं। वे छिंदवाड़ा में दो वर्षों तक पदस्थ रहे है। वर्धमान सिटी में रामराव दाढ़े का आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये है। उनके घर में लिफ्ट भी लगी हुई है। इससे उनकी शानो शौकत और करोड़ो की संपत्ति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, NHAI में लंबे समय से पदस्थ रामराव दाढ़े मेगा प्रोजेक्टों में रहे हैं। उनके खिलाफ शिकायत मिलने पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने छापा मारा है। वहीं आय से अधिक संपत्ति सहित किए गए भ्रष्टाचार के तहत जांच जारी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें