मप्र: Wapcos सेंट्रल रीजन कार्यालय (Govt of India, CPSU) में गणतंत्र दिवस का आयोजन

0
104

भोपाल: 26 जनवरी, 2024 को भारत अपने 75वें गणतंत्र दिवस की उल्लासपूर्ण भावना से गूंज उठा। इस अवसर पर भारत के संविधान को अपनाने का जश्न मनाया गया, जो देश की समृद्ध विरासत, विविध संस्कृति और लोकतंत्र के प्रति अटूट भावना को दर्शाता है। बता दें कि, इस साल गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए बेहद अहम मेहमान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन भारत की राजधानी दिल्‍ली आए हुए हैं।

इस राष्ट्रीय पर्व के आयोजन की श्रृंखला में आज मप्र की राजधानी भोपाल में भी Wapcos (Govt of India, CPSU) के सेंट्रल रीजन के मुख्य कार्यालय, चार इमली, मन्नीपुरम में गणतंत्र दिवस का आयोजन हुआ। इस उपलक्ष्य पर Wapcos के Cheif Advisor जी एस तिवारी द्वारा ध्वजा रोहण किया गया एवं उप परियोजना प्रबंधक आयुष कुमार ने अभिवादन संदेश को व्यक्त किया।

इसके पश्चात सभी कर्मचारियों ने राष्ट्र गान गाया एवं भारत माता की जय के नारे लगाये गये। इस अवसर पर जी एस तिवारी द्वारा अपने छोटे से संबोधन में यह बताया गया कि भारत के अमृत महोत्सव में सभी Wapcos के कर्मचारियों का यह दायित्व है कि हम सभी मिलकर अपना कार्य पूर्ण निष्ठा, समर्पण एवं लगन के साथ करें ताकि स्वर्णिम भारत का सपना शिखरता के साथ चरितार्थ हो पाए। कार्यक्रम के अंत में आयुष कुमार, उप परियोजना प्रबंधक के द्वारा अभिवादन भाषण दिया गया। इस आयोजन में Wapcos के अवनीश मिश्रा, कपिल अग्रवाल, लोकेश मिश्रा, संदीप लोधी, सुनील पराशर, ज़ैदी साहेब, देवेंद्र, प्रशांत, नीलांशा, वैभवी, गुंजन, प्रतिभा, पूजा, अमन, धीरज, कृष्णकांत, प्रांजुल, राजन, समीर, शुभम, रतनदीप, राम, अमरदीप, देव गुरु, देवीदास, किशोर, वीरेन्द्र, विक्रांत, राहुल, पंकज, कांतली, सोना कुमार एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। इस राष्‍ट्रीय पर्व पर यहां हुए कार्यक्रम के पश्चात Wapcos द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए स्वल्पाहार का आयोजन भी किया गया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here