भोपाल: आज Wapcos (Govt of India, CPSU) के प्रदेश कार्यालय चार इमली, मन्नीपुरम में भाजपा के विख्यात आदिवासी नेता एवं धर्मपुरी क्षेत्र के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक कालू सिंह ठाकुर का आगमन हुआ। जहाँ उनका स्वागत Wapcos के CMD आर के अग्रवाल की ओर से Cheif Advisor जी एस तिवारी ने गुलदस्ता भेंट कर किया। इस दौरान आयुष कुमार, उप परियोजना प्रबंधक ने वाप्कोस द्वारा प्रदेश में किए जा रहे कार्यो की जानकारी उन्हें विस्तृत रूप से दी। प्रदेश के आदिवासी नेता और भाजपा के विधायक कालू सिंह ठाकुर ने केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत Wapcos के द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की और उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदीजी की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन में Wapcos की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है जिसे बखूबी निभाया जा रहा है। बैठक के दौरान उन्होंने Wapcos को प्रदेश में सभी प्रकार की शासन एवं प्रशासन द्वारा पूर्ण सहायता का आश्वासन भी दिया। बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बंटी छाबड़ा, संजय कालरा एवं प्रदेश के हिन्दू जागरण मंच के के.के तिवारी भी उपस्थित थे। इस बैठक में Wapcos के कपिल अग्रवाल, लोकेश मिश्रा, संदीप लोधी, नीलांशा, वैभवी, पूजा, गुंजन,प्रतिभा, अनिकेत, देवीदास, किशोर, देवेंद्र, प्रशांत, कांतली, पंकज, वीरेन्द्र एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक के अंत में अवनीश मिश्रा के द्वारा अभिवादन सन्देश दिया गया।
भाजपा विधायक कालू सिंह ठाकुर के पिता भारत सिंह ठाकुर, धर्मपुरी क्षेत्र के वरिष्ठा आदिवासी नेता रह चुके है। कालू सिंह जी 2013 से 2018 तक धर्मपुरी क्षेत्र के विधायक एवं 15 वर्षो तक मेवास जामिया के सरपंच भी रह चुके हैं। इसके अतिरिक्त वे और उनके परिवार के सदस्यगण भी जनपद सदस्य रह चुके है। धर्मपुर क्षेत्र के भाजपा नवनिर्वाचित विधायक कालू सिंह RSS एवं BJP के एक समर्पित कार्यकर्ता तो हैं ही साथ में वे आदिवासी विकास परिषद् के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं। उन्होंने बताया कि वे खरगोन, बड़वानी एवं धार क्षेत्र की 10 विधान सभा सीट में से अपने क्षेत्र की जनता का स्नेह प्राप्त कर एकमात्र आदिवासी विधायक चुने गए हैं। इन्होंने अपनी जीत का श्रेय पीएम मोदीजी की जनकल्याणकारी नीतियों और उनके Vision को दिया और यह भी बताया कि पीएम मोदीजी की जनकल्याणकारी सभी योजनाओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए वे दिन-रात कार्य करते रहेंगे। इनका नाम प्रदेश में मंत्री पद के लिए भी चर्चा में है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें