मप्र : WAPCOS Ltd ने MPPHE के साथ जल जीवन मिशन को लेकर Agreement साइन किया

0
277

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कल गुरूवार, 5 जनवरी 2023 को मिंटो हॉल में देश के जल संसाधन मंत्रियों का वॉटरविजन@2047 आरंभ हुआ जिसमें आने वाले कल के लिए जल-मंथन शुरू हुआ है। यहाँ आयोजित इस दो दिवसीय सम्मेलन और कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में देश के जल संसाधन मंत्रियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली संबोधित करते हुए कल, 5 जनवरी 2023 को कहा कि, भारत जल सुरक्षा में अभूतपूर्व काम कर रहा है और अभूतपूर्व निवेश भी कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि, जल संरक्षण के लिए राज्यों के प्रयास देश के सामूहिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में बहुत सहायक सिद्ध होंगे। इस सम्मेलन में मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, राज्य मंत्री प्रहृलाद पटेल और देश के सभी राज्यों के WRD मंत्री और संबंधित अधिकारी भी शामिल हैं।

यहाँ राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे वॉटरविजन@2047 के सम्मेलन के दौरान ही केन्द्रीय जलशक्ति मंत्रालय का उपक्रम WAPCOS Ltd ने, CMD आर के अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल, 5 जनवरी 2023 को मध्यप्रदेश के PHE विभाग के साथ MP Jal Jeevan Mission के लिए Deployment of Manpower को लेकर एक अनुबंध साइन किया है। इस अनुबंध के साइन हो जाने से मध्यप्रदेश में करीबन 500 युवाओं को नया रोजगार WAPCOS के माध्यम से प्राप्त होने की संभावना है। साथ ही केन्द्र सरकार के JJM के प्रारूप और लक्ष्य को लेकर भी प्रदेश में WAPCOS और MPPHE का यह अनुबंध सहायक सिद्ध होगा। यह अनुबंध SE, MPPHE अनुराग श्रीवास्तव और WAPCOS Ltd के Chief, दीपक लखनपाल के बीच हुआ। इस अनुबंध को Engineer-in-Chief, MPPHE संजय अण्डमान द्वारा वाप्कोस लि. के चीफ दीपक लखनपाल को, Chief Advisor, WAPCOS G.S.Tiwari, SE, MPPHE अनुराग श्रीवास्तव, EE पंकज विजयवर्गीय की उपस्थिति में सौंपा गया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here