मप्र: Wapcos(Govt of India, CPSU) द्वारा नर्मदा जयंती पर सफाई अभियान और वृक्षारोपण किया गया

0
67

भोपाल: Wapcos (Govt of India,CPSU) के प्रदेश कार्यालय चार इमली, मन्नीपुरम द्वारा आज नर्मदा जयंती पर सफाई अभियान के साथ वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य पर Wapcos के Cheif Advisor जी एस तिवारी की अध्यक्षता में उप परियोजना प्रबंधक आयुष कुमार एवं सभी कर्मचारियों द्वारा लिंक रोड नंबर 2, प्रसिद्ध शारदा मंदिर परिसर में साफ सफाई का कार्य किया गया, इसके पश्चात सभी कर्मचारियों के द्वारा यहाँ विधिवत वृक्षारोपण भी किया गया साथ ही स्वच्छता के संदेश का आम जन मानस के बीच प्रचार एवं प्रसार भी किया गया। Chief Advisor जी एस तिवारी ने इस कार्यक्रम के दौरान बताया कि Wapcos के CMD आर के अग्रवाल के द्वारा नदियों के साफ सफाई एवं पर्यावरण संरक्षण में सदैव प्राथमिकता के साथ मार्गदर्शन दिया जाता रहा है। उन्‍होंने बताया कि अलौकिक और पुण्यदायिनी माँ नर्मदा के प्रकट उत्सव यानी माघ शुक्ल सप्तमी को नर्मदा जयंती महोत्सव प्रति वर्ष मनाया जाता है। नर्मदा के पावन जल से प्रदेश के किसानों को खेती करने के लिए पर्याप्त पानी, सामान्य जन को पीने के लिए जल एवं अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति होती है। विदित हो कि नर्मदा नदी मध्य प्रदेश एवं गुजरात की जीवन रेखा मानी जाती हैं। नर्मदाजी का जल, इन दोनों प्रदेशों की समृद्धि के साथ यहां के किसानों की अर्थिक उन्नति का मूल स्तंभ है। नर्मदा जी इन दोनों प्रदेशों के निवासियों के जीवनदयिनी एवं सामाजिक विकास का आधार है। कार्यक्रम के अंत में आयुष कुमार, उप परियोजना प्रबंधक के द्वारा अभिवादन भाषण दिया गया। शारदा मंदिर के पुजारी श्रीनिवासजी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग किया साथ ही उन्होंने आज नर्मदा जयंती पर माँ शारदा मंदिर में पूजा-अर्चना कर भोग लगाया एवं आरती के पश्चात सभी को प्रसाद वितरण भी किया।

इस आयोजन में अवनीश मिश्रा, कपिल अग्रवाल, लोकेश मिश्रा, संदीप लोधी, विपिन तिवारी, रजत, नीलांशा, वैभवी, पूजा, गुंजन, प्रतिभा, देवीदास, किशोर, देवेंद्र, प्रशांत, सुनील पराशर, अमन, धीरज, कृष्णकांत, प्रांजुल, राजन, ज़ैदी, समीर, शुभम, रतनदीप, राम, अमरदीप, देव गुरु, कांतली, सोना, विक्रांत, राहुल, पंकज, वीरेन्द्र एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। वहीं रिफ़्रेशमेंट के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here