मलप्पुरम: तनूर में नाव पलटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 21

0
63
Source: Twitter (@AHindinews) के वीडियो से

केरल: मलप्पुरम ज़िले के तनूर के पास एक पर्यटक नाव पलट गई। रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। अब तक 21 लोगों के मृत्यु की हो चुकी है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, इस घटना को लेकर इंस्पेक्टर NDRF अर्जुन पाल ने बताया कि, हमें नाव पलटने की ख़बर मिली थी, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। पानी में लोगों की तलाश की जा रही है। हमारी 21 लोगों की टीम यहां पहुंची है।

मलप्पुरम के क्षेत्रीय फायर रेंज अधिकारी शिजू केके में बताया कि नाव में सवार कुल लोगों की सटीक संख्या की जानकारी नहीं मिली है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि नाव पर कितने लोग सवार थे। अब तक 21 शव बरामद किए गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मुआवजे की घोषणा की है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, केरल के मलप्पुरम में नाव दुर्घटना में लोगों की मौत से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। PMNRF से 2 लाख प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रदान किए जाएंगे।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने स्थिति का आकलन करने के लिए कल देर रात आपात बैठक की और उन्होंने घायलों को उचित उपचार देने के निर्देश दिए। केरल के मुख्यमंत्री विजय पिनारई ने इस घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया कि, मलप्पुरम में तनूर नाव दुर्घटना में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ। जिला प्रशासन को बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश से करने के निर्देश दिए हैं, जिसकी निगरानी कई कैबिनेट मंत्री कर रहे है।

 

 

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here