साउथ सिनेमा से एक बुरी खबर सामने आ रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मलयाली सिनेमा में ‘खतरनाक विलेन’ के किरदार निभाकर फेमस हुए एक्टर कजान खान का सोमवार को केरल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मीडिया की माने तो कजान खान के निधन की जानकारी प्रोडक्शन कंट्रोलर और प्रोड्यूसर एनएम बदूशा ने फेसबुक पर दी। एनएम बदूशा ने कजान खान की एक तस्वीर फेसबुक पर शेयर की थी।
1992 में कजान खान ने अपने करियर की शुरुआत की थी। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वह पहली बार तमिल फिल्म सेंथमीज पाट्टू में नजर आए थे। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में विलेन का रोल प्ले किया। पर्दे पर उन्हें विलेन के रोल में देखकर कई लोग खौफ खा जाते थे। उन्होंने मलयालम के अलावा कई तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया। हालांकि, कजान को मलयालम इंडस्ट्री में ज्यादा पसंद किया जाता था। उन्होंने कई मलयालम फिल्मों जैसे गंधर्वम, द किंग, वर्नापाकिट्टू, सीआईडी मूसा, द डॉन, मायामोहिनी, इवान मर्यादरमन, राजाधिराजा, लैला ओ लैला में शानदार काम किया। वह विलेन और नेगेटिव किरदारों के लिए जाने जाते थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #SouthIndianCinema #KazanKhan #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें