मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केसोराम की चेयरमैन मंजूश्री खेतान का कोलकाता में निधन हो गया। मंजूश्री खेतान 69 वर्ष की थीं और दिग्गज बी के बिड़ला की सबसे छोटी बेटी थीं। मंजूश्री खेतान ने अपने पिता के निधन के बाद केसोराम इंडस्ट्रीज की चेयरमैन का पद संभाला था। उनका शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी योगदान रहा। जानकारी के अनुसार उन्हें सबसे पहले अक्टूबर 1998 में केसोराम इंडस्ट्रीज के बोर्ड में शामिल किया गया था। वह लगातार बोर्ड की सदस्य बनी रहीं और जुलाई 2019 में जब उनके पिता बीके बिड़ला का निधन हुआ तो उन्हें केसोराम इंडस्ट्रीज का चेयरपर्सन बना दिया गया। उसके बाद से अब तक वह केसोराम इंडस्ट्रीज की चेयरपर्सन बनी हुई थीं।
बता दें कि मंजूश्री खेतान को बोर्डरूम के अलावा समाजसेवा खासकर शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए याद किया जाता है। वह कई दशकों से शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय थीं। करीब 4 दशक से वह अशोक हॉल ग्रुप ऑफ स्कूल्स के साथ काम कर रही थीं। उनका विशेष ध्यान नई पीढ़ी खासकर समाज के हाशिए पर स्थित वर्गों की बच्चियों को शिक्षा के जरिए सशक्त करने पर था। वह बिड़ला एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स के जरिए कला के क्षेत्र में भी सक्रिय थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें