बेंगलुरु: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अप्रैल का महीना फिल्म इंडस्ट्री के लिए दुखद साबित हो रहा है। बीते 4 अप्रैल को दिग्गज एक्टर और फिलममेकर मनोज कुमार का निधन हुआ, वहीं अब 10 दिनों के भीतर एक और मशहूर एक्टर और कॉमेडियन बैंक जर्नादन के निधन की खबर आई है। कन्नड़ सिनेमा और टेलीविजन जगत के दिग्गज अभिनेता बैंक जनार्दन का शुक्रवार देर रात बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।
बताया जाता है कि बैंक जनार्दन काफी समय से उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थे। उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी, जिसके बाद उनके परिवार ने उन्हें बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां उन्होंने शुक्रवार, 11 अप्रैल को आखिरी सांसे लीं। उनके निधन ने कन्नड़ सिनेमा के फैंस को गहरा झटका दिया है।
बैंक जनार्दन ने 500 से अधिक फिल्मों में किया था काम
साल 1948 में बेंगलुरु में पैदा हुए बैंक जनार्दन कन्नड़ सिनेमा उद्योग में एक जाना-माना नाम थे। वह अपनी दमदार सहायक भूमिकाओं और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते थे। अपने करियर में उन्होंने 500 से अधिक फिल्मों में काम किया।
दो साल पहले 2023 में पड़ा था दिल का दौरा
बैंक जनार्दन को दो साल पहले 26 सितंबर, 2023 को दिल का दौरा पड़ा था। हालांकि, डॉक्टरों ने समय रहते उन्हें सही उपचार दिया, जिसके बाद वह ठीक हो गए थे और काम पर वापस लौट आए थे।
बैंक जनार्दन की कुछ यादगार फिल्में
जनार्दन ने 1985 में फिल्म ‘पितामह’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर साल 2023 में रिलीज ‘उंडेनामा’ में देखा गया था। दिग्गज एक्टर के कुछ सबसे बेहतरीन किरदारों में फिल्म 1993 में ‘शश्श!’, 1992 में ‘थर्ले नान मागा’ और 2005 में ‘न्यूज’ शामिल हैं। टीवी पर कन्नड़ सीरियल ‘पाप पांडु’ ने उन्हें घर-घर में पॉपुलैरिटी दिलवाई थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala